7 day tweet volume :
लखनऊ में कोर्ट के भीतर जज के सामने हत्याकांड..जज मेज के नीचे छिपने को हुए मजबूर.. #LucknowCourt pic.twitter.com/0pUatzlD74
किसानों ने सिर्फ़ अपनी फसलों की एमएसपी माँगी थी. लेकिन क्रूर तंत्र ने उन्हें लाठियाँ और गिरफ़्तारियाँ दीं.

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ़्तारी की हम निंदा करते हैं, उनकी जल्द रिहाई हो.

आंदोलन में शहीद हुए किसान की खबर ने आँखें नम कर दी हैं pic.twitter.com/wf8wuec1tr
+2
कोर्टरूम, सामने जज साहब, चारो ओर पुलिस से घिरा खड़ा गवाह और इन सबके बीच उसकी हत्या।

कानून-व्यवस्था की इससे लचर तस्वीर कहीं देखी है आपने।

मामले को मोड़ने के लिए मृतक का परिचय अपराधी के तौर पर करा दिया गया।

अरे! अपराधी है तो क्या अपराध करके उसे सजा दोगे?

कानून के मंदिर में… twitter.com/i/web/status/1… pic.twitter.com/42wmFOKjKD
अपनी हर मुहिम ख़ुद जनता तक चल के जानी है
गाँव-खेत की हर पगडंडी तक ख़ुशहाली लानी है pic.twitter.com/HizC5iVimQ
  • लखनऊ में कोर्ट के भीतर जज के सामने हत्याकांड..जज मेज के नीचे छिपने को हुए मजबूर.. #LucknowCourt
    @PragyaLive
  • किसानों ने सिर्फ़ अपनी फसलों की एमएसपी माँगी थी. लेकिन क्रूर तंत्र ने उन्हें लाठियाँ और गिरफ़्तारियाँ दीं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ़्तारी की हम निंदा करते हैं, उनकी जल्द रिहाई हो. आंदोलन में शहीद हुए किसान की खबर ने आँखें नम कर दी हैं
    @SakshiMalik
  • कोर्टरूम, सामने जज साहब, चारो ओर पुलिस से घिरा खड़ा गवाह और इन सबके बीच उसकी हत्या। कानून-व्यवस्था की इससे लचर तस्वीर कहीं देखी है आपने। मामले को मोड़ने के लिए मृतक का परिचय अपराधी के तौर पर करा दिया गया। अरे! अपराधी है तो क्या अपराध करके उसे सजा दोगे? कानून के मंदिर में… twitter.com/i/web/status/1…
    @INCUttarPradesh
  • अपनी हर मुहिम ख़ुद जनता तक चल के जानी है गाँव-खेत की हर पगडंडी तक ख़ुशहाली लानी है
    @yadavakhilesh
  • ♥️ जिसकी छवि मन में,♥️ ❣️ बसी हो, वो दूर रहकर,❣️ ♥️ हृदय के बहुत करीब,♥️ ❣️ रहता हैं --------,❣️ ♥️ जय श्री राधे कृष्णा ♥️
    @ramsundersing18
  • *कुछ दिन पहले इसको ट्विटर पर बहुत से लोगों ने समझाया था तो बोली तुम नफरती हो, हिन्दू मुस्लिम करते हो, अब ये अपने अब्दुल के साथ सेकुलरिज्म इंज्वाय कर रही हे गोर से देखिए ।*
    @BOOS_IS_VHP
  • 🙏 गणपती बाप्पा मोरया 🌺मंगलमूर्ती मोरया 🙏०८/०६/२०२३ 🙏Ganapati Bappa Moraya 🌺 Mangalmurti Moraya 🙏08/06/2023
    @SVTMumbai
  • यह भारत 2013 से अलग है... अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Morgan Stanley ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के कुशल नेतृत्व केंद्र सरकार के नीतिगत सुधारों के कारण एक दशक से भी कम समय में भारत ने विश्वपटल पर अपनी एक नई पहचान बनाई है।
    @BJP4India
  • चरणामृत और पंचामृत में क्या है अंतर और महत्त्व💧 चरणामृत का अर्थ है भगवान के चरणों का अमृत और पंचामृत का अर्थ पांच अमृत यानि पांच पवित्र वस्तुओं से बना शास्त्रों में कहा गया है- अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम्। विष्णो पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते।। अर्थात : भगवान… twitter.com/i/web/status/1…
    @Jayalko1
  • ये सोनू शर्मा हैं, दलित बाहुल्य इलाके में इनका इकलौता ब्राह्मण परिवार है। रास्ते में खड़ी गाड़ी को किनारे करने के लिए कहने मात्र पर इनके ऊपर बिना किसी जांच के SC/ST एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। परिवार ने बताया कि भीम आर्मी के लोग इनके घर में जाकर अभद्रता किए। हालात ये हैं कि… twitter.com/i/web/status/1…
    @ShubhamShuklaMP
  • यूपी में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं। पहले उन्नाव, हाथरस और बदायूं के बाद अब बस्ती की बेटी शालिनी यादव के साथ गैंग रेप के बाद हत्या… योगी जी बताइये की आप आरोपी बलात्कारी भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष कुंदन सिंह और उसके साथी राजन सहानी और मोनू सहानी जिन्होंने इस दरिन्दगी… twitter.com/i/web/status/1…
    @shailendraydv12
  • दिल्ली का अध्यादेश भाजपा की लोकतंत्र-विरोधी सोच का आर्डिनेंस है। हम राज्यसभा में दिल्ली की जनता द्वारा चुनी आप सरकार के पक्ष में रहते हुए, इसका विरोध करेंगे। दिल्ली की जनता 24 के चुनाव में भाजपा को सातों सीट पर हरायेगी। दिल्ली में 2024 भाजपा के लिए ‘सात बटे सन्नाटा’ साबित होगा।
    @yadavakhilesh
  • पूर्व IPS अफसर @sanjivbhatt की पत्नी श्रीमती श्वेता संजीव भट्ट की जितनी भी प्रसंशा की जाए वह कम है। उन्होंने अपने संघर्षों से यह साबित किया है कि भारत की नारी अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ी रह सकती है। कितनी भी मुश्किलें और बाधा उनके सामने आई लेकिन उन्होंने अपने पति को न्याय… twitter.com/i/web/status/1…
    @srinivasiyc
  • उड़ीसा रेल त्रासदी के 288 परिवारों को न्याय रेल मंत्री के महिमागान से नहीं मिलेगा। न्याय तब मिलेगा जब उनकी जवाबदेही और ज़िम्मेदारी तय होगी। सारे तथ्य ये दिखाते हैं कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को तिलांजलि दे दी। और अब उसका ख़ामियाज़ा देश भुगत रहा है।
    @kharge
  • मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः। मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥ ॐ विष्णवे नम: 🙏 जय श्री हरि जय गोविंदा गोपाला #सनातन_धर्म_सर्वश्रेष्ठ_है🚩
    @hindustanse
  • कपट गांठि मन में नहीं, सब सों सरल सुभाव। नारायन ता भक्त की, लगी किनारे नाव॥ ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः। शुभ दिन मित्रो ❣️
    @Anilbhatt234
  • श्रीमद भागवत गीता को राष्ट्रीय पुस्तक घोषित किया जाऐ ताकि कोई देश इस पुस्तक का अपमान कर सकें....गोविंदा❤️ स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज जी🙏🚩 ॐ भगवते वासुदेवाय नमः 🕉️🙏
    @sanjayupadhi
  • ‘भारत में भूखे सोने वाले 19 से बढ़कर 35 करोड़ हुए’, केंद्र ने आंकड़ा देने के लिए SC से मांगा समय- जिस देश की 30 फ़ीसदी आबादी भूखे पेट सोती हो ,जो देश दुनियाँ मे ग्लोबल हंगर इंडेक्स मे 121 देशों 107 स्थान पर हो ,वहाँ सत्ताधीशों द्वारा व्यंजनों और पकवानों का प्रदर्शन जनता के जले… twitter.com/i/web/status/1…
    @ManojSinghKAKA
  • जनसमस्याओं का 15 दिनों में समाधान करें अफसर: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
    @myogioffice
  • 🙏ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 🙏 🙏🌺जय श्री हरि विष्णु 🌺🙏🙏
    @rio10314
  • दंगाई भाजपाई @samajwadiparty @yadavakhilesh
    @IqbalMehmoodmla
  • Why are you sharing an old video from Bharatpur. This was during a protest against Agnipath scheme. twitter.com/PrabhaUpadhya2…
    @zoo_bear
  • योगीराज में रामराज्य नहीं जंगलराज है पुलिस कस्टडी में ,कोर्ट में हत्याएं की जा रही है। सामने जज साहब बैठते है इससे कल्पना कर सकते है यूपी में कानून का क्या हाल है।
    @ShivamYadavjii
  • #ॐ_नमो_भगवते_वासुदेवाय #हरे_कृष्ण फुर्सत अगर मिले तो मुझे पढ़ना ज़रूर, मैं नायाब उलझनों की एक मुकम्मल किताब हूँ...❣️ #श्रीमद्_भागवत_गीता #जय_श्री_कृष्णा
    @_saritathakur
  • 9 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण देश में शिक्षा का बढ़ता स्तर 👉🏻 7 नए IIM स्थापित, कुल संख्या 20 👉🏻 7 नए IIT खुले, कुल संख्या 23 👉🏻 पीएम श्री योजना के तहत 14,500 स्कूल और बेहतर बनाये जायेंगे 👉🏻 देश भर में 390 नए विश्वविद्यालय स्थापित हुए #9YearsOfSeva
    @BJP4UP
  • 🔱ॐ श्री हरि विष्णु देवाय नमः🔱 श्री हरि वंदना प्रातः स्मरामि भवभीतिमहार्तिनाशं नारायणं गरुड- वाहनमब्जनाभं ग्राहाभिभूतवरवारणमुक्तिहेतुं चक्रायुधं तरुण वारिजपत्रनेत्रम् ।। ऊं भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🏻🚩 जय श्री हरि🚩 जय गोविन्द 🚩 शुभ वीरवार 🙏🏻
    @Bikashkkp
  • जो दिल से बात ना करे, उनसे दिल की बात ना करें..
    @Ankita_Gkp_
  • जाग गई देवभूमि, भागने लगे मु सल मान ? हिंदू आक्रोश के बाद 42 मुस्लिम दुकानदारों ने छोड़ा शहर ? दुकानों पर लगे पोस्टर- लव जिहा दियों, 15 जून तक पुरोला खाली करके चले जाओ क्या उत्तराखंड की जनता अब अंगड़ाई ले रही है? देवभूमि को संक्रमित नहीं होने देने का आह्वान
    @IAbhay_Pratap
  • #सुप्रभात_जिन्दगी 🙏🙏 #जय_श्री_राधे_कृष्ण 🚩🚩 गलत व्यक्ति से बहस करने से अच्छा है कि सही व्यक्ति के साथ सामंजस्य स्थापित किया जाय ..... गीत 🌹🌹
    @Geet88373193
  • • 𝟒𝟔 में 𝟓𝟔 𝐒𝐃𝐌 की सूची तो नहीं मिली पर- • 𝟕𝟏 में 𝟔𝟏 सवर्ण - गोरखपुर यूनिवर्सिटी • 𝟏𝟓 में 𝟏𝟐 सवर्ण - बाँदा एग्री. यूनिवर्सिटी • 𝟐𝟎 में 𝟐𝟎 सवर्ण - चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया में भर्ती हुये। • 𝟓 में 𝟓 सवर्ण कुलपति - यूपी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी… twitter.com/i/web/status/1…
    @SamajwadiUsa
  • ‼️🙏जय श्री जगन्नाथ महाप्रभु 🙏‼️ ‼️🙏 जय गोविंदा जय गोपाला 🙏‼️
    @BABA_RJ_14
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 🍁ॐ श्री रामाय नमः ॐ श्री कृष्णाय नमः🌸 सुप्रभात🌷🍁शुभ गुरुवार 🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀 हमारा जीवन सिर्फ ये सोचने में चला जाता है, कि हमारे पास क्या नही है, जबकि जो हमारे पास होता है हम उसका लाभ नही उठा पाते।
    @narendoc11
  • यह रमेश चंद्र कटारा है, सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल है 8 से 12 साल की बच्चियों को मॉलेस्ट और रेप कर चुका है, रेप से पहले पोर्न फिल्में देखता था, फिल्में देखने के बाद मासूम बच्चियों को चॉकलेट का बहाना देकर बुलाता और दुष्कर्म करता । इसके खिलाफ 6 लड़कियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं
    @azizkavish
  • वाह क्या भाषा है👏🏻👏🏻👏🏻 सुना है ये ज़ामिया में प्रोफेसर है,सरकारी वेतन उठाते है, अब गुरु शोएब जैसा होगा तो शिष्य शरजील इमाम और उमर ख़ालिद जैसे ही होंगे। खुलेआम ये प्रोफेसर यदि हिंदू महिला के साथ इतना अभद्र है तो इनके शिष्य तो सरफ़राज़-आफ़ताब की तरह लव Gहाद, बैलैकमेलिंग और 35टुकड़े… twitter.com/i/web/status/1…
    @kajal_jaihind
  • सुख, संवृद्धि और शांति की, शुभ मंगल, कामना के साथ, ट्वीटर पर उपस्थिति, राष्ट्रवादी और सनातनी भाई और बहनों जी को, जय श्री हरि! भगवान विष्णु जी की, किर्पा, सदैव, सभी पर, हमेशा ही, बनी रहे..🙏🚩 #जय__श्री__हरि___विष्णु🙏🌹🚩 #सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है🙏🌷🚩 #शुभ__प्रभात__वंदन 💐
    @KamalSinghnamo
  • सवाईभोज महाराज जी के मन्दिर आसींद, भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली मालासेरी और भगवान श्री देवनारायण जी की कर्मस्थली देवमाली में मेरे परमपूजनीय माननीय गुरुश्री @OmMathur_bjp जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बने हेतु कामना व धार्मिक यात्रा कि 🙏🚩 प्रभु देवनारायण की सदा जय हो ।
    @Rakeshgurjar017
  • बस्ती के बेबस पिता की फ़रियाद कौन पूरी करेगा? गैंगरेप और हत्या का आरोपी BJP नेता 2 दिन से फ़रार है, @Uppolice उसे बचाने का प्रयास क्यों कर रही है? बस्ती की बेटी को इंसाफ़ कौन दिलाएगा @myogiadityanath जी? बीजेपी का असली अभियान 'बेटी बचाओ' नहीं बल्कि ‘बलात्कारी बचाओ’ है।
    @dnetta
For access to this functionality a Trendsmap Explore subscription is required.

A Trendsmap Explore subscription provides full access to all available timeframes

Find out more

Free Registration

Register in seconds with your Twitter account for continued access to our base Explore tools and also get introductory Pro tool access.


Don't have a Twitter account? You can also register via Email

Existing users please login here.