दिल्ली : 26 साल की दलित सिंगर से कथित गैंगरेप, हत्या...गुस्से में लोग, जाफरपुर पुलिस थाने के बाहर भीषण बारिश के बीच प्रदर्शन... pic.twitter.com/7RyDMLMpXQ
दिल्ली के जाफरपुर से संगीता नाम की बेटी 11 मई से गायब थी, कल उसका शव रोहतक मे जमीन मे दबा मिला। पुलिस अपराधियों को बचाने के लिये परिवार को गुमराह करती रही। अगर समय पर कार्यवाही होती तो आज बेटी जिंदा होती। हमारी टीम परिवार के साथ बारिश में रात 12 बजे थाने के बाहर डटी है। @CPDelhipic.twitter.com/DYCadpOuvV
दिल्ली : 26 साल की दलित सिंगर से कथित गैंगरेप, हत्या...गुस्से में लोग, जाफरपुर पुलिस थाने के बाहर भीषण बारिश के बीच प्रदर्शन...
@KotwalMeena
दिल्ली के जाफरपुर से संगीता नाम की बेटी 11 मई से गायब थी, कल उसका शव रोहतक मे जमीन मे दबा मिला। पुलिस अपराधियों को बचाने के लिये परिवार को गुमराह करती रही। अगर समय पर कार्यवाही होती तो आज बेटी जिंदा होती। हमारी टीम परिवार के साथ बारिश में रात 12 बजे थाने के बाहर डटी है। @CPDelhi
@BhimArmyChief
'वो फव्वारा था. हम लोगों ने उसे बचपन से देखा है.'
- पंडित गणेश शंकर उपाध्याय, काशी करवट मंदिर के महंत
@anshulsigh
"Hindus should keep rice and Christians incense, for their last rites. You can live in our land if you live decently, and if you don't, we know how to deliver Azadi!"
This is what this little Muslim boy is chanting at a rally in Kerala, God's own country.
@ARanganathan72
#रुद्रावतार_जय_बजरंगी
भक्त ना होई हनुमान समाना,
राम काज से परमार्थ जाना ।
हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा,
राम पद अनुराग मोहि दीन्हा ।।
#जय_वीर_हनुमाना 🚩🙏
#जय_बजरंगी 🚩🙏
सभी सनातनियों को राम राम 🙏
@TripathiR22
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने का पूरा सच देख लीजिए और
पाठशाला के सस्ते और भ्रामक नक्कालों से सावधान रहा कीजिए। हमारी कोई शाखा नहीं है। 😂
@SushantBSinha
नाम : शशिकांत यादव
जनपद : मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लें एव शख़्त कानूनी कार्यवाही करें।
@Lawyer_Kalpana
तीन दिनों के प्रशिक्षण सत्र के पश्चात आज विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा कार्रवाही का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। मा० मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी की उपस्थिति में सदन के सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी के अभिभाषण का अभिनंदन किया।
@shalabhmani
भारत के गौरव...भारत की शान!
@swatantrabjp
काशी करवत मंदिर के महंत गणेश शंकर उपाध्याय का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में जो ‘शिवलिंग’ जैसी आकृति मिली है वो शिवलिंग नहीं है, बल्कि फव्वारा ही है. उन्होंने कहा कि 'हम लोगों ने बचपन से देखा है. सैकड़ों बार वहां गए हैं…
@AshrafFem
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा में मेही हरदो गाँव की एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार कर सेना में कार्यरत कर्मचारी अनुराग सिंह फरार हो गया है | @dgpup @Uppolice @siddharthnagpol @UMahilaayog मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने की कृपा करें।
@asadowaisi
@imshaukatali
आज अपने कैम्प कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों को निष्पादित करते हुए।
@PMOIndia
@narendramodi
@BJP4India
@BJP4UP
@CMOfficeUP
@brajeshpathakup
@poojashukla04
To target Israel, Middle East Eye news cropped out the gun from photo.
This is how propaganda works.
@AskAnshul
कुतुब मीनार परिसर के अंदर मौजूद मुगल मस्जिद के इमाम साहब का आरोप है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मस्जिद के अंदर 13 मई से ‘नमाज़’ पर प्रतिबंध लगा दिया है, उनके मुताबिक वर्षों से वो यहाँ नमाज़ पढ़ाते आ रहे हैं, इससे पहले नमाज़ को कभी नही रोका गया है…
@AshrafFem
🙏गणपती बाप्पा मोरया 🌺मंगलमूर्ती मोरया 🙏२३/०५/२०२२
@SVTMumbai
राशन कार्ड सरेंडर करने का कोई आदेश नहीं
@UPGovt
मध्यप्रदेश : BJP कार्यकर्ता ने जिस बुजुर्ग को मुस्लिम समझकर पीटा उसका भाई भी BJP नेता
◆परिवार ने कहा- 'हमारा पूरा परिवार BJP से जुड़ा, मां सरपंच है, चचेरा भाई पूर्व BJP पार्षद'
@JournalistVipin
@news24tvchannel
दिल्ली-
विनय सक्सेना दिल्ली के नये LG नियुक्त किये गये !!
@sengarlive
दिल्ली: भीषण बारिश के बीच परिवार और लोग थाने के बाहर दलित सिंगर के शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिलता फिर भी मीडिया और समाज कहीं नहीं दिख रहा।
परिवार के मुताबिक, 'बेटी के साथ पहले गैंगरेप हुआ फिर हत्या! बेटी बहुजन गाने गाकर परिवार का भरण पोषण करती थी!'
@KotwalMeena
“जब हम लोग इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे तो एक लड़की नहीं पढ़ती थी, कितना खराब लगता था. कोई भी महिला आ जाती थी, तो सब लोग खड़ा होकर महिला को देखने लगता था.”- नीतीश कुमार
@UtkarshSingh_
Democracy at its full pace in Rajasthan.
@Untoldind
यूपी: सुल्तानपुर के डोमनपुर ग्राम पंचायत की सचिव बच्चों वाली गन से खेल रही हैं.
आप कहेंगे ये रिवॉल्वर है, लेकिन असल में ये बच्चों वाली गन है. खुद मैडम ने कन्फर्म किया है.
@ranvijaylive
देश की पुकार राहुल गांधी ।
#देश_की_पुकार_राहुल_गांधी
@IYC_UPEast
राजधानी दिल्ली में एक दलित सिंगर की लाश थाने के बाहर पड़ी हुई है। लड़की 11 तारीख से गायब थी, 22 को FIR हुई और आज शव मिला है।
परिवार का आरोप है कि दलित सिंगर का पहले गैंगरेप हुआ फिर हत्या हुई। पुलिस पर लापरवाही का संगीन आरोप लगाया जा रहा है। भीषण बारिश के बीच लोगों में आक्रोश है।
#रुद्रावतार_जय_बजरंगी
भक्त ना होई हनुमान समाना,
राम काज से परमार्थ जाना ।
हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा,
राम पद अनुराग मोहि दीन्हा ।।
#जय_वीर_हनुमाना 🚩🙏
#जय_बजरंगी 🚩🙏
सभी सनातनियों को राम राम 🙏