User Overview

Followers and Following

Followers
Following
Trendsmap

History

Total Followers - Last Year
Daily Follower Change - Last Year
Daily Tweets - Last Year

Tweet Stats

Analysed 27,013 tweets, tweets from the last 453 weeks.
Tweets Day of Week (UTC)
Tweets Hour of Day (UTC)
Key:
Tweets
Retweets
Quotes
Replies
Tweets Day and Hour Heatmap (UTC)

Tweets

Last 50 tweets from @samajwadiparty
समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार निम्नलिखित लोकसभा क्षेत्रों में दिनांक 05 जून, 2023 तक बूथ कमेटियां गठित कराने हेतु प्रभारी घोषित किए जाते हैं।
 
समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की स्वीकृति से निम्नलिखित जनपदों के समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष/ महानगर अध्यक्ष एवं ज़िला महासचिव नामित किए जाते हैं।
 
 
 
आज़मगढ़ के सपा नेता श्री वीरेंद्र यादव जी का असमय निधन, अत्यंत दुखद!

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करे।

भावभीनी श्रद्धांजलि!
 
यूपी में धार्मिक मूर्तियों को चुरा रहे बेख़ौफ़ चोर !

एटा में चोरों ने भगवान बुद्ध की अष्टधातु से बनी मूर्ति के सिर को काटकर किया चोरी, बेहद शर्मनाक।

भाजपा सरकार में चोरों ने मंदिरों को भी नहीं बख्शा, आस्था का अपमान निंदनीय।

क्या इन चोरों को पकड़ पाएगी नाकारा सरकार?
 
योगी सरकार के 6 साल
स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
 
मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर मुरादाबाद के ग्राम पंडिया में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने के कारण आत्महत्या करने वाली दलित छात्रा के शोकाकुल परिवार से संवेदना प्रकट करने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल।

दोषियों को सख्त सज़ा दिला हो न्याय।
 
विज्ञापन वाली योगी सरकार
अपराधियों के आगे लाचार
 
महान समाज सुधारक, शिक्षाविद्, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
 
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,
सीएम योगी तरस नहीं खाते बस्तियां उजाड़ने में।

गोरखपुर में चौराहे के चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों की दूकानों पर बुलडोजर चलाकर सरकार ने सैकड़ों परिवारों को रोड पर ला खड़ा किया है।

ना कोई पुनर्वास, न मुआवज़ा।

गरीबों पर अत्याचार, BJP को पड़ेगा भारी।
 
टूटी-फूटी सड़कें
जगह-जगह गड्ढे

यूपी की पहचान।

मुख्यमंत्री जी यूपी 'उत्सवों' के लिए नहीं 'गड्ढायुक्त सड़कों' के लिए पहचाना जा रहा है।

भाजपा सरकार के खोखले विकास की पोल जनता के सामने खुल चुकी है।

जौनपुर की यह खबर इसका प्रमाण है।
 
आत्महत्या कर रहा किसान, उत्सव मना रही सरकार! शर्मनाक!

बुंदेलखंड में ओलावृष्टि के कारण फसल खराब होने से 3 किसानों ने की आत्महत्या, दो किसानों की हृदयाघात से मौत।

भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण जा रही अन्नदाताओं की जान!

पीड़ित परिवारों को मिले 50-50 लाख रु. का मुआवज़ा।
 
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
 
समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार निम्नलिखित लोकसभा क्षेत्रों में दिनांक 05 जून, 2023 तक बूथ कमेटियां गठित कराने हेतु प्रभारी घोषित किए जाते हैं।
 
समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की स्वीकृति से निम्नलिखित जनपदों के समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष/ महानगर अध्यक्ष एवं ज़िला महासचिव नामित किए जाते हैं।
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है। प्रदेश में भाजपा सरकार के 6 साल हो गए लेकिन नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिला।
facebook.com/10004433299436… pic.twitter.com/253oFbst2Q
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है। प्रदेश में भाजपा सरकार के 6 साल हो गए लेकिन नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिला।
facebook.com/10004433299436…
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड की 33 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी अनुमोदित कर दी है।
facebook.com/10004433299436…
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आगामी 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयन्ती गरिमा पूर्ण तरीके से मनाई जाएगी।
facebook.com/10004433299436…
 
समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 28 मार्च 2023 को जनपद आगरा जायेगा।
facebook.com/10004433299436…
 
"केंद्र व प्रदेश दोनों सरकारों को जनता को हिसाब देना चाहिए। सरकार गरीब को इलाज देना ही नहीं चाहती। स्वास्थ्य विभाग बजट खर्च नहीं कर पा रहा है। वोट पाने के लिए सरकार झूठे सपने दिखा रही है।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/kvc3aBFGD4
 
"केंद्र व प्रदेश दोनों सरकारों को जनता को हिसाब देना चाहिए। सरकार गरीब को इलाज देना ही नहीं चाहती। स्वास्थ्य विभाग बजट खर्च नहीं कर पा रहा है। वोट पाने के लिए सरकार झूठे सपने दिखा रही है।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"ये जो हुआ है राहुल गाँधी जी के साथ ये उत्तर प्रदेश में सबसे पहले आदरणीय आज़म खान साहब और उनके बेटे के साथ हुआ, उनपर शुरुआती दौर में केस जिन लोगों ने किए थे उसमें कांग्रेस के भी लोग थे।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"भारतीय जनता पार्टी ने अंग्रेज़ो से सीखा है कि डिवाइड एंड रुल। बाटो और राज करो, ये सिर्फ हिन्दू-मुस्लमान नहीं हिंदुओ को भी आपस में बांट रहे।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"बिना जातीय जनगणना के सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास जीतना बहुत मुश्किल है। इसीलिए समाजवादी पार्टी लगातार जातीय जनगणना की ओर अपना काम करती रहेगी।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"आप कहते हो 4.2 है हमारा अनइंप्लॉयमेंट रेट, इसका मतलब सबको आपने नौकरी, रोजगार दे दिया। जिस तरह यूनिवर्सिटी, कॉलेज में अपॉइंटमेंट हो रहे हैं, इतने बड़े पैमाने पर आरक्षण से खिलवाड़ किसी सरकार ने नहीं किया होगा।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"बीजेपी दल नहीं, ना जाने कैसा संगठन है। देश के पढ़े लिखे जागरूक लोग अगर झूठ को सच मानने लगें उससे बड़ा खतरा लोकतंत्र के लिए कुछ नहीं।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज के अंदर बच्चों के लिए जो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन रहा था वो 14 स्टोरी बिल्डिंग थी, इन्होंने काट के 10 स्टोरी कर दी।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"आप जो उत्सव मनाने की बात कर रहे हैं, कम से कम यह बताइए कि नीति आयोग ने उत्तर प्रदेश को कहां खड़ा किया है, आप किस जगह खड़े हैं।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"अधिकारी तब कहां थे जब 2019 में एक महावत की हाथी ने हत्या की? क्योंकि वह मुख्यमंत्री जी का स्वजातीय था इसलिए वन विभाग सो गया।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"मुख्यमंत्री जी ट्वीट कर रहे हैं कि हम 'रोबोटिक' का प्लांट लगाएंगे। अरे मुख्यमंत्री जी आप सांड़ नहीं पकड़ पा रहे प्लांट क्या लगाओगे।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
"आरिफ तो वोट दे सकता है मुझे, सारस तो नहीं देगा वोट। मैं सारस से मिलने क्यों चला गया, मैंने सारस के साथ तस्वीर क्यों खिंचवा ली, इस बात की तकलीफ उन्हे क्यों है ?"

-माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
 
डबल इंजन भाजपा सरकार
अपराध नियंत्रण में नाकाम
 
मुख्यमंत्री का दावा है यूपी में गुंडाराज, माफियाराज जैसे शब्द अतीत बन गए हैं।

हकीकत- भाजपा नेता गरीबों की जमीनों पर कर रहे कब्ज़ा।
 
भाजपा राज में बेटियों पर जारी नृशंस अत्याचार के बीच एक और दिल दहला देने वाली घटना!

औरैया में 8 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, अत्यंत विचलितकारी घटना!

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना।

दोषियों को मिले कठोरतम सज़ा।
 
भाजपा सरकार में परेशान, प्रदेश के किसान !

कन्नौज में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, प्याज, मक्का की फसल बर्बाद, दुःखद।

योगी सरकार किसानों की भरपाई करने में नाकाम।

जल्द से जल्द पीड़ित अन्नदाताओं को मुआवजा दे सरकार।
 
भाजपा सरकार में अब पढ़ाई भी हुई महंगी !

बदायूं के स्कूलों में कॉपी किताबों और यूनिफॉर्म का मूल्य कई फीसदी बढ़ा, अभिभावक परेशान।

शिक्षा में मूल्य नियंत्रण में विफल सरकार, आमजन के भविष्य से खिलवाड़।

शर्म करो नाकारा सरकार!
 
"6 साल पूरे, योगी के वादे अधूरे।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
 
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाजवादी विचारक श्री मधु लिमये का जन्म शताब्दी समारोह आज लखनऊ के गांधी भवन के करन भाई सभागार में मनाया गया।
facebook.com/10004433299436…
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकारी संस्थाओं पर दबाव बनाकर विपक्षी दलों को दबा रही है।
facebook.com/10004433299436…
 
-हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देने का वादा अधूरा

-सभी निर्माण श्रमिकों के मुफ्त जीवन बीमा का वादा अधूरा

-पांच विश्व स्तरीय एग्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाने का वादा अधूरा

#6_साल_पूरे_योगी_के_वादे_अधूरे
 
-प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल के मैदान का वादा अधूरा

-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग का वादा अधूरा

-कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाने का वादा अधूरा

#6_साल_पूरे_योगी_के_वादे_अधूरे
 
-कन्या सुमंगला योजना को 15000 से बढ़ाकर 25000 करने का वादा अधूरा

-महिला एथलीटों को 5 लाख तक की आर्थिक मदद का वादा अधूरा

-हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी का वादा अधूरा

#6_साल_पूरे_योगी_के_वादे_अधूरे
 
-2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटने का वादा अधूरा

-प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने का वादा अधूरा

-दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह 1500 रुपए पेंशन का वादा अधूरा

#6_साल_पूरे_योगी_के_वादे_अधूरे
 
-काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो का वादा अधूरा

- 6000 डॉक्टर और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का वादा अधूरा

-लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या को दुगनी करने का वादा अधूरा

#6_साल_पूरे_योगी_के_वादे_अधूरे
 
-गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान का वादा अधूरा।

-अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क का वादा अधूरा

-उज्ज्वला के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का वादा अधूरा।

#6_साल_पूरे_योगी_के_वादे_अधूरे
 
-2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा देने का वादा अधूरा

-आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों के न्यूनतम मूल्य हेतु 1000 करोड़ रुपए देने का वादा अधूरा

- 10 लाख रोज़गार और स्वरोजगार के मौके दिए जाने का वादा अधूरा

#6_साल_पूरे_योगी_के_वादे_अधूरे
 
-किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा अधूरा

-5000 करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना का वादा अधूरा

-25000 करोड़ की लागत से सरदार पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का वादा अधूरा

#6_साल_पूरे_योगी_के_वादे_अधूरे
 
 
For access to this functionality a Trendsmap Explore subscription is required.

A Trendsmap Explore subscription provides full access to all available timeframes

Find out more

Thanks for trying our Trendsmap Pro demo.

For continued access, and to utliise the full functionality available, you'll need to subscribe to a Trendsmap Pro subscription.

Find out more

This account is already logged in to Trendsmap.
Your subscription allows access for one user. If you require access for more users, you can create additional subscriptions.
Please Contact us if you are interested in discussing discounts for 3+ users for your organisation, or have any other queries.